*अमहिया पुलिस द्वारा अपराधियो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही, चाकू सहित आरोपी हुआ गिरफ़्तार*
रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देशन में आज थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल जो स्टाफ़ के ASI सुशील सिंह, प्रधान आरक्षक मुनिराज सिंह, आरक्षक पीयूष मिश्रा के साथ कार्यवाही करते हुए हॉस्पिटल चौराहे के हॉकर्स कार्नर के पास से एक अपराधी को मय चाकू के साथ दबोच लिया गया है, बताया जा रहा है कि आरोपी युवक जो किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के हिसाब से चाकू लेकर घूम रहा था, तभी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को चाकू के साथ गिरफ़्तार कर थाना अमहिया ले गई, जहा अपराध क्र•70/20 धारा 25B आयुध अधिनियम के तहत मामला क़ायम कर आरोपी विजय सिंह पाटकर उम्र-28 वर्ष जिसको न्यायालय पेश किया गया।
अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही