अभिभाषक संघ की शोक सभा संपन्न --------------------


दतिया-जिला अभिभाषक संघ की बैठक  पूर्व अध्यक्ष,वरिष्ठ अधिवक्ता श्री स्व.हरिहर निवास श्रीवास्तव के निधन पर जिला अभिभाषक संघ बैठक सोमवार दोपहर शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में संघ के अध्यक्ष श्री मोहर सिंह कौरव ने कहा कि श्री हरिहर जी सदैव संघर्षशील रहे,चाहे राजनीति का क्षेत्र हो या वकालत का वे अपनी बात पूरी द्रढता से रखते थे उनके जाने से संघर्ष का एक युग ख़त्म हो गया।शोक सभा को सर्व श्री रामसेवक यादव,डी आर राहुल,शिवराज सिंह जाट,टी एन चतुर्वेदी,के एन श्री वास्तव आदि अधिवक्ताओं ने भी संबोधित किया।संचालन गिरिराज सिंह ने किया ।शोकसभा में प्रमुख रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मती सुनीता यादव,ए डी जे हितेंद्र द्ववेदी, विजय कुमार शर्मा,रविंद्र कुमार शर्मा, सी जे एम रोहित सिंह,जे एम एफ सी श्री मति गुंजन शर्मा,दीक्षा दोहरे,ऋचा,गोयल,सुनिधि चौहान के अलावा प्रमुख अधिवक्ताओं में अरविंद कुमार लिटोरिया,विनय कुमार श्री वास्तव,राजेंद्र सिंह बुंदेला,विनोद शर्मा,राजेश शर्मा,महेश श्रीवास्तव,सुनील श्रीवास्तव,राजेश पाठक,संजय सरवरिया,लोकेन्द्र सिंह दांगी,अशोक चौबे,विनोद सक्सेना,आदित्य खरे,राघवेंद्र समाधिया,संजोगानंद यादव,राकेश गौतम,यशवर्धन सिंह,राजेश सक्सेना,विवेक ढेंगुला,महेश उपाध्याय,वीर सिंह दांगी,आनंद बाबू दुबे,ब्रजेन्द्र नाथ द्ववेदी,राजेश पस्तोर आदि उपस्थित रहे।