आर्म्स एक्ट के मामले में फरार 5 हज़ार के  वारंटी को किया गिरफ्तार।        

मुरैना- पुलिस अधीक्षक असित यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आसुतोष बागरी के निर्देशन में स्थाई वारंटी ,फरार एवं ईनामी बदमाशों की धरपकड हेतु सभी  अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी निर्देशन में एसडीओपी आर के एस राठौर के मार्गदर्शन में पोरसा थाना प्रभारी अतुल सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 5 हज़ार का फरार आरोपी मंगल सिंह पुत्र नरेश सिंह तोमर नि लफड़ेवाली गली में घूम रहा हैं।थाना प्रभारी अतुल सिंह ने उनिर धर्मेन्द्र मालवीय,पवन जौदोन,शिवम चौहान,राजेश कुशवाह,भोला सिंह भदौरिया,आर कुलदीप, नरेंद्र सिंह  की मदद से आर्म्स एक्ट के मामले में फरार 5 हज़ार के इनामी को लफड़े वाली गली में घूम रहे  आरोपी मंगल सिंह  को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरुष्कार देने की घोषणा की हैं।