मुरैना- मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए बुधवार का दिन काफी खुशी दिन था। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज पुलिसकर्मियों के लिए बने आवासों का ई लोकार्पण किया।वहीं आज डीआरपी लाइन में सुबह आवासों का फीता काटकर लोकार्पण किया।
मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा पुलिस विभाग के लिए 60 आवास गृह और एसएएफ के 120 आवास गृहों का निर्माण कराया गया है।पुलिसकर्मियों के अराजपत्रित अधिकारियों और सिपाहियों के लिए करीब 28 करोड़ की लागत से कुल 180 पुलिस आवास बनाए गए हैं।सभी आवासों का निर्माण पुलिस हाउसिंग बोर्ड के द्वारा कराया गया है।मुख्यमंत्री ने भाषण में कहा कि प्रदेश की पहचान गरीबी,माफिया से नही बल्कि योग्यता से होनी चाहिए।आईजी चम्बल ने कहा कि मुख्यमन्त्री ने भोपाल से आवासों का उद्घाटन किया है।हमारे जवानों के रहने के लिए और उनके रहन सहन में काफी सुधार होगा।पहले के आवासों में और अब के आवासों में काफी गुणवत्ता देखी गयी हैं।कमान्डेट वाहिनी सिंह के नेतृत्व में आईजी डीपी गुप्ता व डीआईजी अशोक गोयल ने एसएएफ के नवीन भवनों का फीता काट कर लोकार्पण किया। इसअवसर पर डीआइजी अशोक गोयल, पुलिस अधीक्षक असित यादव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी, असिस्टेंट कमांडेंट विशाल सिंह,सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह, डीएसपी मानवेन्द्र सिहं ,टीआई तथा जिले के समस्त एसडीओपी ,पुलिस और एसएएफ के समस्त परिजन व अधिकारी मौजूद थे।
आईजी व डीआईजी ने पुलिस व एसएएफ के आवासों का किया लोकार्पण।