
खंडवा, (मध्यप्रदेश)। आर.आई.खण्डवा को पुलिस महानिरीक्षक ने किया सेवा से बर्खास्त 15 फरवरी शनिवार रात 3 बजे खण्डवा पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में रक्षित निरीक्षक राहुल देवलिया ने शराब पीकर देर रात तक हंगामा किया। जिसके बाद वह महिला पुलिस अधिकारी के घर मे घुसकर उससे छेड़छाड़ कर दी थी। राहुल देवलिया रक्षित निरीक्षक के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 123/20 धारा 354,354 A,456 ipc के तहत मामला दर्ज किया गया गया था। उक्त मामले का पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा आईजी इंदौर को प्रतिवेदन दिया गया था, प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आईजी इंदौर विवेक शर्मा ने आर.आई.को भारतीय संविधान के प्रावधान 311(2)(ख) के अंतर्गत सेवा से बर्खास्त (Dismissal from service)किया गया है|
आईजी ने कहा चूंकि वह वर्दीधारी अनुशासित बल के सदस्य हैं जिनसे उच्च स्तर के अनुशासन एवं आचरण की उम्मीद की जाती है एवं जिसके सदस्यों के दायित्वों में से एक अति महत्वपूर्ण दायित्व महिला सुरक्षा भी होता है और आर.आई. खंडवा के द्वारा इसके बिल्कुल विपरीत आचरण प्रदर्शित किया गया, इसलिए उन्हें तत्काल सेवा से बर्खास्त किया गया ताकि बाकी अधिकारियों/कर्मचारियों में यह सख्त संदेश जाये कि इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर दोषी अधिकारी/ कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी |