एनटीपीसी परिसर में घुसा भालू,भय का माहौल ब्याप्त प्रशासन व फारेस्ट विभाग अलर्ट

 सिंगरौली विंध्यनगर एनटीपीसी राष्ट्र कि सबसे बड़ी बिजली परियोजना परिसर में मंगलवार देर रात भालू घुसने की खबर के बाद परिसर में भय का माहौल ब्याप्त, आनन फानन में स्थानीय पुलिस सीआईएसएफ प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी एवं फारेस्ट अमले के लोग भालू के तलाश में जुटे हुए हैं लेकिन अभितक कोई पता नहीं चल रहा भालू का रात्री करीब 2:00 बजे पिपरालाल गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने भालू देखा वहीं लगे हुए कैमरे में मिले फुटेज के आधार पर परियोजना में भालू घुसने कि खबर मिलते ही व्यवस्था एलर्ट हो गई तथा सुबह से पूरे दिन जिम्मेदार अधिकारी जंगल बाग बगीचे नदी नालों कि खाक छानता नजर आए