शासन व प्रशासन की प्रचार प्रसार गाड़ी 100 डायल बनी कंडम,एक दूसरे को खींचकर ले जाती हुई

 मुरैना-पुलिस विभाग के अधिकारी जिस 100 डायल पर गरजते हैं। उसके वाहन मेंटेनेंस के अभाव में दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। यह लोगों के सामने बड़ी ही समस्या उभर कर सामने आ रही है। जिसमें कोई भी अप्रिय घटना होने के बाद हंड्रेड डायल को फोन किए जाता है। लेकिन कुछ अभाव के कारण समय पर नहीं पहुंचते है। शासन व प्रशासन हर बार यही प्रचार-प्रसार करते हैं कि कोई भी वारदात हो तो हंड्रेड डायल को कॉल करें ,लेकिन मुरैना जिले में वाहन सभी कंडोम होते नजर आ रहे हैं ।हंड्रेड डायल के इंजन खराब हैं, तो किसी गाड़ी के कांच टूटे हुए हैं,या किसी गाड़ी के बंपर टूटे हुए हैं या एक गाड़ी दूसरी गाड़ी को खींचती हुई नजर आ रही है ।मुरैना जिले में करीब 25 पुलिस के वाहन हैं जो विभिन्न थानों में रखे हुए हैं। जिले को यह वाहन 5 साल पूर्व मिले थे। उसके बाद उनके मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया गया है ।जिसमें ज्यादातर वाहन कंडम हो चुके हैं। बीते रोज सिटी कोतवाली के पास गोपीनाथ की पुलिया लोकेशन के वाहन के इंजन में खराबी आने से बुधवार की शाम से कोतवाली पर खड़ी हुई थी। उस वाहन को गुरुवार की सुबह रेलवे स्टेशन थाने के वाहन से खींचकर वर्कशॉप  ले जाया गया। वहीं कोतवाली के पास खड़ी गाड़ी का पिछला कांच लंबे समय से भी टूटा फूटा  हुआ है जिसका आजतक मेंटेनेंस नहीं कराया गया है। इसी तरह कोतवाली की अन्य गाड़ियों की हालत खस्ता बनी हुई है। जिसमें हंड्रेड वाहनों में अधिकांश कुछ न कुछ खराबी आ चुकी है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्दारियों से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। शासन व प्रशासन की प्रचार-प्रसार करने वाले वाहन शहर में दम तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जो किसी भी समय कहीं पर भी दम तोड़ जाते हैं।अगर यही हाल रहा तो जनता का प्रशासन से भरोसा टूट जाएगा।