मुरैना- राज्यसेवा/ वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 मुरैना जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर 12 जनवरी को आयोजित की गई है ।परीक्षा के लिए संभागीय पर्यवेक्षक हेतु सेवानिवृत्त आईएएस श्री एस के उपाध्याय को नियुक्त किया है ।श्री उपाध्याय ने शनिवार को मुरैना जिले की विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कमरों में प्रकाश व्यवस्था एवं छात्रों द्वारा साथ में लाए जाने वाले मोबाइलो को जप्त करने के स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। परीक्षा के संबंध में श्री उपाध्याय से संपर्क करने हेतु उनके मोबाइल 94 253 77295 या ईमेल आईडी skupadyay588 hotmail.com संपर्क कर सकते हैं ।भ्रमण के समय जिले के परीक्षा नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर एल के पांडे, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं पुरातत्व विभाग के अशोक शर्मा उनके साथ थे ।भ्रमण के समय संबंधित केंद्र अध्यक्ष भी मौजूद मिले।
राज्यसेवा/ वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए सेवानिवृत्त आईएएस उपाध्याय ने कई परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण।