जिम संचालक के खिलाफ मामला दर्ज।

मुरैना-सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के इलहाबाद बैंक के नीचे बने बेस्टमेंट में स्थित एब्सोल्यूट फिटनिस क्लब के संचालक उदय शर्मा पुत्र श्रीनिवास शर्मा निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार जनवरी 2017 में चार पार्टनरों के द्वारा जिम का संचालन किया गया था।जिसमें उदय शर्मा, जिसान खांन, संजय दीक्षित और अभिजीत कुलश्रेष्ठ को बराबर का हिस्सेदार बनाया गया था। जिसमें अभिजीत और जिसान खान का 2 लाख रुपए का हिसाब कुछ साल पूर्व में कर दिया था।उसके बाद संजय दीक्षित ने उदय शर्मा से हिसाब के बारे में कई बार कहा तो रुपयों के लिए गुमराह करता रहा। जिसके बाद रविवार की सुबह शहीद संग्रहालय के पास संजय ने  उदय शर्मा से पैसों के लिए कहा तो देने से मना कर दिया। संजय दीक्षित ने जब यह शिकायत नगर निरीक्षक को की तो थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर बुलाकर आरोपी को कहा तो उसने फिर भी पैसा देने से मना किया और पुलिस के सामने ही झगडा करने के लिए आमादा हो गए। पुलिस ने हालातों को देखते हुए मामले को भांप लिया और आरोपी को पुलिस थाने में बिठाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस थाना सिटी कोतवाली में आरोपी उदय शर्मा के विरूद्ध धारा 406, 294 के तहत अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है।