मुरैना-पुलिस अधीक्षक असित यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के निर्देशन में फरारी,इनामी बदमाशो की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान में एसडीओपी बानमौर शशिभूषण सिंह रघुवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी जितेंद्र मावई को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 3 वर्ष से फरार 8000 रुपए का इनामी आरोपी विजय गिरी अपने गाँव भेंला कलां में घूम रहा हैं।मुखबिर की सूचना से थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने मय फ़ोर्स के घेराबन्दी कर स्थायी वारंटी विजय गिरी पुत्र शिव गिरी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के खिलाफ 427/28 धारा 302,307,364,147,148,149,120 वी के तहत मामला दर्ज किया था।
8 हजार रुपए के स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार