23 को पुरूषों की आउटडोर जिम का होगा उद्घाटन : चम्बल कमिश्नर तिवारी

मुरैना- चम्बल काॅलोनी पार्क में स्थापित पुरूषों एवं बालकों के लिये स्थापित की गई आउटडोर जिम का उद्घाटन नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के जन्म दिवस 23 जनवरी को चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी के मुख्य अतिथ्य के रूप में शामिल रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरैना विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुराज सिंह कंषाना करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास उपस्थित रहेंगी।ज्ञातव्य रहे कि खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी के प्रयासों से पूर्व में भी चम्बल काॅलोनी पार्क में आउटडोर जिम महिलाओं के लिये स्थापित कराई गई थी। तभी शहर के युवाओं द्वारा पुरूषों एवं बालकों के लिये आउटडोर जिम स्थापित कराई जाने की मांग की गई थी। 
 जिसके फलस्वरूप चम्बल संभाग की कमिश्नर ने खेल एवं युवक कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करके उनके प्रयासों से ही लड़कों के लिये जिम स्थापित करायी गयी हैं। जिसका उद्घाटन नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के जन्म दिवस 23 जनवरी को सायं 4 बजे चम्बल काॅलोनी में किया जायेगा। मौके पर नगर निगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता, संभागीय खेल युवा कल्याण अधिकारी कुशवाह ,जनप्रतिनिधि खिलाड़ी अधिकारियों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।