वाइब्रेंट कॉन्सेप्ट का मिसेज इंडिया माई आइडेंटिटी की सेकंड रनर अप विजेता बनी मुरैना की निधि त्यागी।

मुरैना-भारत की अग्रणी पेजेंट और इवेंट्स कंपनी वाइब्रेंट कॉनसेप्ट द्वारा मिसेज इंडिया माई आइडेंटिटी 2019 का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देशभर के सभी राज्यों से पचास हजार से ज्यादा आवेदकों में से 26 फाइनलिस्ट चुने गए थे।इस संस्करण अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य और फोटोशूट आयोजित करने के लिए डिजाइन किया गया  था जो थाईलैंड में आयोजित किया गया ।प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले को छतरपुर, रेडिसन नई दिल्ली में आयोजित किया गया। फर्स्ट रनर अप विजेता के तौर पर गुरुग्राम से डॉ. नमिता कुंद्रा अग्रवाल और सेकेंड रनर अप विजेता कोलकाता से निधि त्यागी बनी।टैलेंट राउंड में निधि त्यागी फस्ट पोजीशन पर रहीं।निदेशक गिनी कपूर ने निधि को प्रमाणपत्र व सेकंड रनर अप का खिताब दिया है।विजेता 2020 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और राष्ट्र का गौरव बढाऐगे।इस आयोजन में प्रख्यात
समाजवादी ,उद्योगपति शामिल हुए। निर्णायक मंडल के सदस्य के तौर पर मिसेज अरबेसिया यूनिवर्स 2017 अनुपमा शर्मा,मिसेज अनन्यासी अरबिया 2017,मिसेज यूनिवर्स यूरेसिया 2019 दिव्या पाटीदार जोशी,अभिनेत्री हर्षिता कश्यप,अभिनेत्री सनी सचदेवा,कॉस्मेटोलॉजिस्ट  डॉ.वरुण कत्याल, बालीबुड के मशहूर गायक शंकर साहनी,कोरियोग्राफर  फैसल खान,डायरेक्टर गिन्नी कपूर,निदेशक गगन कपूर मौजूद रहे। निधि त्यागी मूलतः मुरैना की जौरा तहसील की निवासी है।निधि त्यागी प्रधानाध्यापक श्रीनिवास त्यागी की पुत्रवधू है एवं जिलामहामंत्री शिक्षक काग्रेंस कौशल शर्मा के छोटे भाई मेजर अजय त्यागी की धर्मपत्नी है।समाज और परिजनों ने इस उपलब्धि की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।