सांड ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,एक की मौत,एक ग्वालियर रेफर

  मुरैना-अम्बाह थाना क्षेत्र के परीक्षित पुरा की पुलिया पर मैच खेलकर घर आ रहे दो युवकों को सांड ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे को गंभीर हालत में ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया।जानकारी के अनुसार भोला पुत्र रामवीर शर्मा उम्र 19 वर्ष और छोटू पुत्र अवधेश शर्मा नि हनुमान की तोर शनिवार की शाम करीब 6 बजे  हिंगावली से मैच खेलकर घर की तरफ आ रहे थे तभी परीक्षित पुरा की पुलिया पर सांड ने मोटरसाइकिल चला रहे भोला की छाती में सींग घुसेड़ दिया  जिससे भोला की मौके पर ही मौत हो गए।जबकि पीछे बैठे छोटू के गंभीर चोटें आई हैं।अम्बाह स्वास्थ केंद्र से उपचार के बाद उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया हैं।रविवार की सुबह युवक का पीएम कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।