फर्जी दरोगा बताने वाले आरोपी के कब्जे से पिस्टल,मैगजीन व कारतूस जप्त

 मुरैना-पुलिस अधीक्षक असित यादव  के निर्देशन में  पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी व अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़ महेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में सोमवार को दरोगा बन कर जनता को धमकाकर अवैध  वसूली करने वाले आरोपी को रामपुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र गौर ने गिरफ्तार किया है। सबलगढ़ थाने में फरियादी राघवेंद्र सिंह कुशवाह निवासी जारौली ने रिपोर्ट में बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे में घर के काम के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में पत्थर भरकर अपने घर की तरफ आ रहा था। तभी जारौली तिराहे के पास एक व्यक्ति आया और ट्रैक्टर को रोककर बोला मेरा नाम बृजेश सिंह भदौरिया है में थाना पोरसा में थानेदार हूं अगर ट्रैक्टर ट्रॉली में पत्थर ले जाओगे तो रुपए देने पड़ेंगे यदि रुपए नहीं दिए तो ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं चलने दूंगा। मैंने रुपए देने से मना किया तो बृजेश सिंह भदोरिया ने मेरे सीने पर पिस्टल तान दी। जब तक अजमेर कुशवाह और भूपेंद्र कुशवाह आ गए तभी बृजेश भदौरिया दोनो को देखकर भाग गया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 98/19 धारा 419 ,384 भादवी धारा 30 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फर्जी दरोगा बताने वाला आरोपी बस स्टैंड पर खड़ा हुआ है।इसी सूचना से फर्जी दरोगा बताने वाला आरोपी बृजेश सिंह भदौरिया पुत्र रक्षपाल सिंह भदौरिया उम्र 21 वर्ष निवासी अटेर रोड छोलियाना मोहल्ला मंदिर के पास भिंड को बस स्टैंड रामपुर से पकड़ लिया गया। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपने आप को आर्मी में सैनिक होकर इलाहाबाद पोस्टिंग होना बताया है। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक पिस्टल और दो मैगजीन व 6  जिंदा राउंड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं।