पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मुरैना-जौरा थाना क्षेत्र के मनीष पेट्रोल पंप पर कर्मचारी बंटी यादव और गिर्राज शाक्य से कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा 19.10.19 को करीब 584242 रुपए बैग में रखे हुए थे।बदमाशों ने कट्टे की नोक पर  लूट की थी।जिसमें पुलिस अधीक्षक असित यादव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीपीओ जौरा के निर्देशन में दशरथ जाटव,संदीप गुर्जर,रिंकू गुर्जर,डेनी पंडित और रामू गुर्जर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 433990 रुपए बरामद कर लिए थे।मुखबीर की सूचना से लूट का शेष आरोपी भूरा गुर्जर पुत्र विजेंद्र गुर्जर नि खुलावली थाना देवगढ़ हाल गोपलपुरा को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के कब्जे से लूट की 101000 रुपए नगद एवं उसके द्वारा खरीदा गया 10 हज़ार का मोबाइल और एक कट्टा बरामद किया हैं।आरोपी भूरा के विरुद्ध थाना बानमौर जिला मुरैना थाना निहालगंज  जिला धौलपुर में लूट का मामला और थाना सिविल लाइन में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था।आरोपियों के कब्जे से कुल रकम 544990 रुपए बरामद किए गए हैं।आरोपी भूरा के पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा 10 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।