मुरैना-पुलिस अधीक्षक असित यादव द्वारा फरारी व इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है ।इस अभियान के तहत थाना प्रभारी सिविल लाइन विनय यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि करीब 1 साल से फरार आरोपी सुनील पुत्र महेश जाटव अपने गाँव मलिकपुर में घूम रहा है। मुखबिर की सूचना से थाना प्रभारी विनय यादव, उपनिरीक्षक जितेंद्र गुर्जर थाना प्रभारी सुमावली व उनकी टीम में उपनिरीक्षक अविनाश सिंह राठौर ,प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ,आरक्षक संजय गुर्जर ने ग्राम मलिकपुर में पहुंच कर देखा तो आरोपी सुनील पुलिस को देखकर भागने लगा, तभी पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे गांव में पकड़ लिया। आरोपी ने करीब 1 वर्ष पहले महाराजपुरा सिलायथा रोड पर फरियादी सुरेंद्र पुत्र सियाराम जाटव निवासी सिलायथा को मोटरसायकिल से मुंह पर पट्टी लगाकर अपने तीन व्यक्तियों के साथ रात्रि को सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी जेब से ₹4900 नगदी तथा एक रेडमी कंपनी का मोबाइल तथा मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस को लूट लिया था। जिस पर फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 573 /19 धारा 392 के तहत अज्ञात तीन व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया था। जिसके दौरान आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र रामकिशोर लखेरे उम्र 23 साल निवासी माता बसैया तथा बंटी उर्फ भगवान सिंह पुत्र बाबूलाल जाटव निवासी रिठौरा कला को गिरफ्तार कर लूट का माल जप्त कर लिया गया था ।प्रकरण में अन्य आरोपी सुनील पुत्र महेश जाटव निवासी मलिकपुर विगत एक वर्ष से फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था।
लूट के मामले में फरार 5000 के इनामी को किया गिरफ्तार।