मुरैना- भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सह कार्यालय मंत्री प्रशांत शर्मा (सैन्की) ने जानकारी देते हुये बताया कि आज भारत रत्न देश के पूर्व पधानमंत्री अटल विहार बाजपेयी जी की जयन्ती एवं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मयंक शर्मा के जन्म. दिन के शुभ अवसर पर युवा मोर्चा ने आज जिला अस्पताल जिला मुरैना में रक्तम दान शिविर का आयोजन किया तथा इस क्रम में युवा मोर्चा ने सभी मंडलों में फल वितरण एवं गरम वस्त्रों का वितरण किया। जिसमें जिला अध्यक्ष मयंक शर्मा ने भी रक्त दान किया तथा उनके साथ युवा नेता प्रशांत शर्मा सैन्की, प्रदीप त्यागी, मुकेश गर्ग, दुर्गेश गुप्ता , गजेन्द्र मावई, सोनू शर्मा, आर्दश शर्मा सहित आदि युवाओं ने रक्तन दान किया। जिसमें मुख्य रूप से बी.जे.पी. के जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य राकेश रूस्तम सिंह , जिला उपाध्यक्ष रामनरेश शर्मा एवं वरिष्ठ बी.जे.पी. नेता रामकुमार महेश्वरी, मधु डण्डोततिया, संजय शर्मा, राकेश खटिक, रवी सोनी, राधवेन्द्र उपाध्याय, भानू पटेल, दिलीप दोनेरिया, आनन्द मरैया, मुन्ना लाल, रवि शर्मा, रीतिक गोयल, अर्जुन गोयल, श्रजल दंंडोतिया, चारू किशन डण्डौतिया, रितिक गुप्ता, आकाश राजपूत, नितीन गुप्ता एवं दिलीप डण्डौ तिया, अमित उपाध्याय, विवेक परिहार, शैलेन्द्र शर्मा, पवन गर्ग, मयंक राठी एवं समस्त युवा मोर्चा एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
भा.जनता युवा मोर्चा ने जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया रक्ततदान।