बेटी की मौत के बाद पिता को कलेक्टर ने दी सहायता राशि।

  मुरैना -जौरा विकासखंड के ग्राम घुर्रा निवासी शकील खां 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि  लेकर खुश हो गये। श्री शकील खांन को भरोसा नहीं था कि कलेक्टर इतनी सहज ह्रदयशील हैं कि तत्काल आर्थिक सहायता का चैक प्रदान कर देगी।
ग्राम घुर्रा निवासी शकील पिता बसीर खांन को यह पता चला कि गरीब एवं बीपीएल परिवार के व्यक्तियों के लिये प्रदेश सरकार मदद कर रही है, इस उद्देश्य से शकील खांन कलेक्टर के समक्ष पहुंचे और अपनी फरियाद सुनाने लगे कि मेरी 12 वर्षीय पुत्री अफरीन छत से गिरने से मृत्यु हो गई है। मैं अपनी बेटी के ब्योग में सब सुध-बुध भूल चुका था। मेरे पड़ौसी ने कहा कि सरकार बेटियों के प्रति सदैव सकारात्मक सोच रखती है। इन सब बात को ध्यान में रखते हुये शकील कलेक्टर कार्यालय में अपनी बेटी की मृत्यु की पुकार लेकर कलेक्टर के समक्ष पहुंचा, कलेक्टर ने शकील की बात को गंभीरता से सुना और उन्होंने मौके पर 10 हजार रूपये का चैक प्रदान किया। तब शकील खांन ने बताया कि बेटी के ब्योग में दुखी पिता को सरकार की ओर से कलेक्टर ने 10 हजार रूपये का चैक देकर मुझे आर्थिक मदद दी है, जो मेरे परिवार के काम आ सकेंगी।