मुरैना-विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की गुरुवार की दोपहर महासंघ कार्यालय गांधी कॉलोनी में बैठक का आयोजन किया गया है ।जिसमें विश्व हिंदू परिषद हित चिंतक अभियान की समीक्षा भी की गई तथा जिले में 3150 हित चिंतक बनाए गए और आगामी कार्यक्रम गीता जयंती व शौर्य दिवस की रूपरेखा भी तय की गई तथा संगठन के कार्य के विस्तार की दृष्टि से रूद्र प्रताप सिंह राठौर को नगर का संयोजक बनाया गया है और उन्हें बजरंग दल की जिम्मेदारी भी दी गई। आज से रूद्र प्रताप बजरंग दल नगर संयोजक के रूप में कार्य करेंगे। जिला बैठक में प्रमुख रूप से धर्मेंद्र शर्मा विभाग मंत्री, ओंकार राजपूत विभाग संयोजक, गिर्राज डंडोतिया कार्यकारी अध्यक्ष, रमाकांत मिश्रा जिला मंत्री, सीपी श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष, बालकृष्ण पटासिया गौ रक्षक प्रमुख ,सुबोध बंसल जिला समरसता प्रमुख, जनक सिंह सोलंकी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ,रवि शर्मा जिला सह मंत्री एवं रूद्र प्रताप राठौर नगर संयोजक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
रुद्र प्रताप बने बजरंग दल के नगर सयोजक।